जर्मनी में रेलगाड़ी के हादसे में दो लोगों की मौत, कई घायल

बर्लिन , जर्मनी में एक यात्री रेलगाड़ी एक स्थिर मालगाड़ी से टकरा गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

उत्तरी स्वाबिया की पुलिस के प्रवक्ता मारकसर त्रीइब ने बताया कि हादसे में यात्री रेलगाड़ी के चालक और एक महिला यात्री की मौत हो गई।  त्रीइब ने बताया कि यात्री रेलगाड़ी ऑग्सबर्ग से इंगोलस्ताद्त जा रही थी। उसने ऐखाख शहर में एक स्टेशन के पास मालगाड़ी को टक्कर मारी।

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के चालक को कोई चोट नहीं पहुंची। अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। एक अन्य घटना में बावरिया में सोमवार को दो लोगों की उस वक्त मौत हो गई जब उनकी कार लेक स्तार्नबर्ग के पास एक रेल फाटक पर एक रेलगाड़ी से टकरा गई।

Related Articles

Back to top button