नई दिल्ली, केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार पैसे निकालने की सीमा को जल्द बढ़ा सकती है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों से पैसे निकालने की सीमा जल्द बढ़ाई जा सकती है। दरअसल बाजार में 50 फीसदी नए नोट आ चुके है। लेकिन यह फैसला तब लिया जा सकता है जब बाजार में 80 फीसदी नोट आ जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों से कैश निकासी की वर्तमान सीमा बढ़ाई जा सकती है। इस समय यह सीमा 24 हजार रुपये है। इस समय बैंकों से एक सप्ताह में निर्धारित निकासी राशि 24 हजार रूपए है। यह राशि या तो एक बार में या फिर एक हफ्ते में निकाली जा सकती है। जबकि चालू खाता में पचास हजार रुपए की एक बार में निकासी की जा सकती है। यह सुविधा सबसे पहले को-ऑपरेटिव बैंक में दी जा सकती है। जबकि शादी के लिए निर्धारित शर्तों का पालन कर 2.5 लाख रुपये तक की निकासी की जा सकती है।