जल्द ही कैटरीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे रणवीर सिंह, लेकिन…

 

मुंबई,  निर्देशक रोहित शेट्टी ने इस खबर पर तो सच्चाई की मुहर लगा दी है कि उनकी अगली फिल्म के हीरो रणबीर सिंह होंगे। अब संकेत मिल रहे हैं कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ हीरोइन होंगी। अगर ऐसा हुआ, तो कैटरीना पहली बार रणबीर सिंह और रोहित शेट्टी के साथ काम करेंगी। कैटरीना कैफ इन दिनों सलमान खान के साथ आबूधाबी में यशराज की फिल्म टाइगर जिंदा है के आखिरी शेड्यूल में हिस्सा ले रही हैं, तो रोहित शेट्टी हैदराबाद में गोलमाल चार का अंतिम शेड्यूल निपटा रहे हैं।

ये फिल्म एक हॉलीवुड की एक्शन पैक फिल्म का रीमेक है, जिसके लिए रोहित शेट्टी ने राइट्स खरीदे हैं। इस फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी के साथ रिलायंस मिलकर करेंगे। अगले साल मार्च में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। रोहित शेट्टी का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट का काम शुरू हो चुका है।

इस वक्त वे गोलमाल चार में बिजी हैं, जो दीवाली पर रिलीज होगी, जबकि कैटरीना की फिल्म टाइगर जिंदा है इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी। रणबीर की निर्माणधीन फिल्म पद्मावती का मामला अटका हुआ है, जबकि अगले महीने से वे जोया अख्तर की नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ होगी।

Related Articles

Back to top button