जवानों की मदद के लिए बनी फर्जी साइटें देख दुखी हूं – अक्षय

मुंबइ, अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि जवानों की मदद के लिए बनीं फर्जी साइटें और एप्स देखकर दुख होता है। भारतीय सैनिकों की मदद के लिए अक्षय ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, यह जानकर और इस बारे में यह कहते हुए दुख होता है कि बहुत-सी फर्जी साइटें और एप्स हैं। जिस पहल के साथ हमारा जुड़ाव है, वह है भारतकेवीर डॉट गोव डॉट इन।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अक्षय वर्तमान में पैडमैन की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें सोनम कपूर और राधिका आप्टे जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह दूसरा मौका है, जब अक्षय और सोनम एक साथ दिखाई देंगे। दोनों इससे पहले अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित वर्ष 2011 की फिल्म थैंक्यू में काम कर चुके हैं। पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथनम की एक बायोपिक है।

Related Articles

Back to top button