कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर के स्थानीय पीजी कालेज में आज सुबह जवानों के विवाद में एक जवान ने अपने साथी को गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्थनीय पीजी कॉलेज में ईवीएम मशीन रखा गया है, जिसकी सुरक्षा में जवान तैनात है। सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ आर्म फोर्स 11 बटालियन सी कंपनी के जवान ने फायरिंग कर दी, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र भगत की मौत हो गयी है। फायरिंग करने वाले जवान का नाम पुरुषोत्तम सिंह है।
बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के बाद जवान पुरुषोतम ने इस घटना को अंजाम दिया। साथ ही ये बात भी सामने आई है कि आरोपी जवान की दो तीन दिनों से तबीयत खराब थी। मानसिक रूप से परेशान था। फायरिंग के बाद जवान ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया था। कांकेर एसपी और कंपनी कमांडर पहुंचे और दो घंटे बाद जवान को बाहर निकाला जा सका।
श्री शलभ सिन्हा ने बताया कि स्ट्रॉंग रूम में सीएएफ के जवान तैनात है। उसमें सुबह सुबह सूचना मिली कि एक आरक्षक ने आपसी विवाद के कारण प्रधान आरक्षक पर गोली चलाई है। पुलिस और बीएसएफ की टीम पहुंची। मौके पर काउंसलिंग कर आरक्षक को कस्टडी में लिया गया है। शुरुआत में यहीं बात सामने आ रही है कि कुछ इनके बीच विवाद हुआ जिसके बाद आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया। अभी जांच जारी है। आरक्षक की मानसिक स्थिति इस समय ठीक नहीं है।