जवानों के शहीद होने पर, केन्द्रीय गृह मंत्री ने दिया ये संदेश
April 4, 2019
नयी दिल्ली, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है और घायल जवानाें के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में जुटे राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ के महानिदेशक से बात कर मुठभेड़ के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि महानिदेशक छत्तीसगढ रवाना हो रहे हैं जहां वह जमीनी हालात का जायजा लेंगे और शहीद जवानों के परिजनों की सहायता की व्यवस्था करायेंगे।
राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों ने बड़ी बहादुरी से नक्सलियों का सामना किया और राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने आज कांकेर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में बीएसएफ और जिला पुलिस के संयुक्त गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया। पुलिस ने इस पर जवाबी कार्रवाई की और लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गये।