जवान के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

rajnath-singh-580x388नई दिल्ली,  बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वायरल वीडियो पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रिपोर्ट तलब की है। वीडियो में जवान ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके साथियों को तैनाती में 11 घंटे काम करवाया जा रहा है और बेहद खराब खाना दिया जा रहा है। वायरल वीडियो जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी और उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। जवान ने खुद यह वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था।

जम्मू कश्मीर में तैनात इस जवान द्वारा बनाए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बीएसएफ के डीआईजी एसडीएस मान ने कहा है कि बीएसएफ के जवान के वीडियो के बाद इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैंद्य बीएसएफ का कहना है कि जिस जवान तेज बहादुर यादव का वीडियो वायरल हुआ है, वह कई बार अनुशासनहीनता कर चुका है। वह कई बार ड्यूटी से गायब रहा। उस पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और अपने अधिकारियों से मारपीट करने का भी आरोप है।

हालांकि बीएसएफ ने यह भी कहा है कि सैन्यबल अपने जवानों के कल्याण के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। अगर ऐसी कोई शिकायत है तो उसकी जांच होगी। वहीं बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उसने यह वीडियो मजबूरी में बनाया है। उसने पहले अपने अफसरों से इस संबंध में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि इसकी जांच की जाए तो कई चीजें सामने आएंगी। जवान ने कहा कि सीबीआई, एनआईए को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button