राजकोट, अंतिम ओवरों में गेंदबाजी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने कहा कि उन्होंने हमेशा नेट पर गेंदबाजी के इस पहलू पर लगातार अभ्यास किया है जिससे उन्हें सफलता मिली है। बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अंतिम ओवरों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे मुंबई इंडियंस ने बीती रात रोमाचंक सुपर ओवर में गुजरात लायंस को शिकस्त दी। बुमराह ने कहा, मैं ऐसे अभ्यास नहीं करता, जैसे लसिथ मलिंगा करते हैं, वह जूता रखकर उसे हिट करने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा, मैं उनके साथ अभ्यास करता हूं कि लगातार यार्कर गेंद कैसे डाली जाये, लेकिन जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो वह डेथ गेंदबाजी का ही होता है क्योंकि यह काफी अहम है। क्योंकि इसी से मैं घरेलू मैचों में गुजरात के लिये, भारत के लिये और मुंबई इंडियंस के लिये गेंदबाजी करता हूं। इसलिये लगातार जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो मैं उचित डेथ गेंदबाजी सत्र करता हूं।