जस्टिन बीबर के साथ, दो घंटे बिताये आदित्य ठाकरे ने

मुंबई, एक जमाने के मशहूर गायक माइकल जैक्शन 1996 में जब भारत आये थे तब वह बाल ठाकरे से उनके घर मातोश्री जा कर मुलाकात की थी और अब उनके पोते आदित्य ठाकरे आज कनाडा के पॉप गायक जस्टिन बीबर के साथ दो घंटे बिताये। माइकल जैक्शन को भारत बुलाने का श्रेय राज ठाकरे को जाता है जबकि जस्टिन बीबर स्वयं आये हैं लेकिन शिव सेना के युवा शाखा के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे उनके साथ दो घंटे तक बातचीत की।

अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध पॉप स्‍टार जस्टिन बीबर का कोल्‍ड वाटर, लव योर सेल्‍फ और बेबी जैसे गाने काफी लोकप्रिय हैं। जस्टिन बीबर अपने पर्पज वर्ल्‍ड टूर प्रोग्राम के तहत भारत में आए हैं। भारत में अपना पहला लाइव शो करने के लिए बीबर कल रात 1.30 बजे मुंबई आ गये थे। बीबर दुबई में अपना शो करने के बाद चार्टर्ड प्‍लेन से अपने क्रू और कुछ जरूरी सामान के साथ भारत आए। बीबर का मुंबई में  लाइव शो हुआ, इससे पहले छह मई को उन्‍होंने दुबई में लाइव परफॉर्मेंस दी थी।

Related Articles

Back to top button