Breaking News

जस्टिस गोविंद माथुर होंगे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश…

प्रयागराज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर इलाहाबाद हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस माथुर को हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने में अपनी संस्तुति सरकार को भेज दी है.

सरकार देगीं इन सरकारी कर्मचारियों को स्मार्टफोन….

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा ने किया बड़ा खुलासा,बताया अखिलेश- शिवपाल में से किसकों चुनेगीं

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस माथुर के अलावा तीन अन्य हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की भी संस्तुति केंद्र सरकार को भेज दी है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एपी शाही का भी नाम शामिल है. जस्टिस शाही पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे. इन दोनों हाईकोर्ट के अलावा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसके सेठ और त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल को बनाने की संस्तुति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है.

त्यौहार पर रेल यात्रियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, किया ये बड़ा परिवर्तन

फर्जी मुठभेड़ के शिकार, जितेंद्र यादव को लेकर आयोग, योगी सरकार पर हुआ सख्त, दिये ये आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट के होने वाले अगले मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर राजस्थान हाईकोर्ट के जज रहे हैं. उनका इलाहाबाद हाईकोर्ट में बतौर जज तबादला पिछले वर्ष नवम्बर में हुआ था. वह जज बनने से पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट में राजस्थान विश्वविद्यालय समेत कई संस्थानों के वकील भी रहे हैं.