नोएडा, वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये आदेश के तहत आज दमकल विभाग की गाड़ियों ने शहर के कई जगहों पर पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आदेश दिया था कि दमकल विभाग की गाड़ियों से पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जाये ताकि पेड़ों पर जमी धूल उतर जाये तथा हवा में मिट्टी न उड़ पाये।
दमकल अधिकारी ने बताया कि आज सुबह से जिले में दमकल विभाग की नौ गाड़ियों ने शहर के विभिन्न जगहों पर पानी का छिड़काव किया। उन्होंने बताया कि पेड़ों पर पानी डालने के अलावा उन जगहों पर भी छिड़काव किया गया जहां पर धूल उड़ रही थी।