जहरीले सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में जहरीले सांप ने खाट पर सो रही दो सगी बहनों को काट लिया जिससे दोनों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ओबरा थानाक्षेत्र के बैरपूर गांव निवासी संजय गुर्जर की दो बेटियां रीता (04) व सीता (07) शनिवार रात में खाना खाने के बाद खाट पर सो रही थी। रात 11बजे एक जहरीला सांप आया और खाट पर चढ़कर दोनों बहनों को काट लिया। सांप के काटने के बाद दोनो बहने चिल्लाने लगी जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।

घटना के समय पिता संजय गुर्जर डीजे लेकर दूसरे गांव में गया था। पड़ोसियों ने सांप काटने की सुचना पिता संजय को दिया। सूचना मिलते ही पिता संजय और परिजनों ने दोनों बेटियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन लेकर गये जहां डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
दो सगी बहनों की मौत की खबर से गांव में कोहराम है।

Related Articles

Back to top button