जहीर खान आईपीएल के बाकी मैचों से हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली,  दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान का पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध है। जहीर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में मैच के दौरान चोट लगी थी और टीम सूत्रों के अनुसार वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के अगले मैच में नहीं खेलेंगे।

हालांकि लगातार होने वाले मैचों और जहीर की उम्र तथा पैर की मांसपेशियों को लेकर पुरानी समस्याओं को देखते हुए इसकी संभावना नहीं है कि यह तेज गेंदबाज समय पर उबर पाए। यह 38 वर्षीय तेज गेंदबाज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम के पिछले मैच में भी नहीं खेल पाया था जिसमें टीम 67 रन पर सिमट गई थी।

टीम सूत्र ने कहा, ‘जहीर पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कल सनराइजर्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन उनके वापसी करने की भी संभावना नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास उबरने के लिए कम समय है। करूण नायर कार्यवाहक कप्तान होंगे।’

Related Articles

Back to top button