Breaking News

जाट आरक्षण धरनों के पूरे हुए 40 दिन, जाट समाज नहीं खेलेंगा फाग

jat-agitation_bf3efe80-d7e1-11e5-bf98-84b7c9dfc99dहिसार, आरक्षण समेत सात मांगों को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर हरियाणा में चल रहे जाट समाज के धरनों को आज 40 दिन पूरे हो गए हैं।
राज्य में पहले दिन 18 जगहों पर शुरू किए गए धरने अब बढ़कर राज्य के 30 स्थानों पर चल रहे हैं। हिसार जिले में रामायण रेलवे लाइन के निकट चल रहे धरना स्थल पर समिति के प्रदेश प्रवक्ता रामभगत मलिक ने कहा कि जाट समाज अपनी मागें मनवाने के लिए धरना स्थलों में होलिका दहन कर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करेगा। उन्होंने कहा कि जाट समाज के लोग इस बार फाग नहीं खेलेंगे।
काजला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमल काजल ने कहा कि राज्य सरकार जाट समाज की मागों पर कथित तौर पर तवज्जों नहीं दे रही है। इस बीच हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के अनुयायियों ने भी 20 मार्च को होने वाले जाटों के दिल्ली कूच में शामिल होने का एलान किया है। इन्होंने ने भी जाटों के आह्वान पर होली नहीं मनाने का फैसला लिया है।
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कबीर कैंपेन फाउंडेशन के संचालक डॉण् रामकुमार सोलंकी ने कहा कि जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक के होली नहीं मनाने और दिल्ली कूच का वे समर्थन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *