जातिगत जनगणना से उजागर होगी देश की सच्ची तस्वीर: अनुप्रिया पटेल

लखनऊ, केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को कहा कि जातिगत जनगणना से देश की सच्ची तस्वीर सामने आएगी और उन वंचित समुदायों की स्थिति को उजागर करेगी जो विकास की रोशनी से वंचित हैं।

पार्टी संस्थापक डा सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर अनुप्रिया पटेल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी पार्टी ने अपनी स्थापना के समय से ही जातिगत जनगणना का समर्थन किया था, जो डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना था। केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठाकर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र के सपने को साकार किया है। जातिगत जनगणना समाज को तोड़ने वाला नहीं, बल्कि जोड़ने वाला कदम है। यह देश की सच्ची तस्वीर सामने लाएगी और उन वंचित समुदायों की स्थिति को उजागर करेगी जो विकास की रोशनी से वंचित हैं।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ली।

अनुप्रिया  पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा, “हमें अपने सिद्धांतों और वैचारिक मुद्दों से नहीं भटकना चाहिए। विरोध और षड्यंत्र केवल ताकतवर और ईमानदार लोगों के खिलाफ होते हैं। हमारी पार्टी की लोकप्रियता और स्वीकार्यता बढ़ रही है। हमें उत्तर प्रदेश में नंबर एक पार्टी बनने का संकल्प लेना होगा।”

आशीष पटेल ने कहा ,“अपना दल सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी षड्यंत्र से डरने वाला नहीं। हम हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और हर वार का जवाब देंगे। वंचित समाज की ताकत सरकार बनाने और बिगाड़ने की क्षमता रखती है। यदि सामाजिक की बात नहीं सुनी जाएगी, तो हम हर षड्यंत्र का जवाब देंगे।”

Related Articles

Back to top button