जातीय जनगणना की मांग के साथ ब्लाक स्तर पर अभियान छेड़ेगी सपा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना की मांग पर बल देने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) अब ब्लाक स्तर तक अभियान चलाएगी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने शनिवार को बताया कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ राजपाल कश्यप विभिन्न जनपदों में विधानसभा के ब्लाक स्तर पर संगोष्ठियां कर अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी जातियों की जातिवार जनगणना की मांग पर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।

उन्होने बताया कि प्रत्येक जिलों में विधानसभा के ब्लाक स्तर पर संगोष्ठी का प्रथम चरण 24 फरवरी से शुरु होकर पांच मार्च तक चलेगा। इसमें 24 व 25 फरवरी को वाराणसी, 26 व 27 फरवरी को सोनभद्र, 28 फरवरी और एक मार्च को मिर्जापुर, दो व तीन मार्च को भदोही में संगोष्ठियां होंगी। चार व पांच मार्च को प्रयागराज में इस कार्यक्रम का समापन होगा।

राजेन्द्र चौधरी ने कह कि पार्टी जातीय जनगणना कराने जाने की मांग पुरजोर ढंग से उठाती रही है। पार्टी का मानना है कि जातिवार गणना कराये जाने से विभिन्न जातियों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित हो सकेंगे और सभी को उनकी संख्या के अनुसार हक और सम्मान मिल सकेगा। जातिवार जनगणना के आंकड़ों से सरकार विकासकार्यों के अलावा अन्य नीति निर्धारण का कार्य कर सकेगी।

Related Articles

Back to top button