कानपुर से लखनऊ की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम चल रहा है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मांग पर उन्होंने कहा कि मैं सेतु निगम को 1000 करोड़ की जगह 200 करोड़ रुपये का काम दूंगा लेकिन काम ईमानदारी से कराया जाए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि रोड बनाने से रोजगार मिलेगा, जिससे गरीबी दूर होगी।
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मुझसे गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने और हाई-वे की योजना बनाने का काम सौंपा। इसके लिए कमेटी बनी, जिसमें नार्बाड और अन्य कई विभाग के अफसर शामिल हुए। नार्बाड की रिपोर्ट आई कि 6.50 लाख गांव सड़कों से जुड़ जाएं तो देश की जीडीपी सुधर जाएगी क्योंकि सड़कों के आभाव में किसान अपनी फसल नहीं बेच पाता, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। कहा कि मुझे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनाने का मौका मिला। इसके बाद 1.60 लाख गांवों को हमने सड़क से जोड़ा।
उन्होंने योगी से कहा कि दो लाख करोड़ रुपये मैं यूपी को दूंगा, आप केवल जमीन का अधिग्रहण करा दीजिए। इसके पैसे भी मैं ही दूंगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ-साथ इकॉनॉमी भी जरूर है। इन दोनों में संतुलन बनाकर चलना है।