जानिए ऋतिक ने किस बात का लिया संकल्प

नई दिल्ली, काबिल में नेत्रहीन लडके का किरदार निभाकर सुर्खियां बटौरने वाले ऋतिक रोशन ने नेत्रदान का संकल्प लिया है। ऋतिक ने ये संकल्प अपने 43वें जन्मदिन यानी 10 जनवरी को लिया था। उन्होंने फैसला किया है कि मौत के बाद उनकी आंखें दान की जा सकती हैं। फिल्म में ऋतिक नेत्रहीन लडके का किरदार निभा रहे हैं, काफी वक्त उन्होंने ऐसे लोगों के साथ भी गुजारा जो देख नहीं सकते हैं। ऋतिक ने कहा कि उनकी समस्याओं के बारे में मैंने उनसे बात की, तब मुझे समझ आया कि उनकी जिंदगी कितनी कठिन होती है।
मैंने कुछ साल पहले ऐश्वर्या का नेत्रदान वाला एड देखा था, जिसके बाद मुझे यह अहसास हुआ कि यह कितना खूबसूरत हो सकता है। तभी से मैं भी इसके बारे में सोच रहा हूं। ऋतिक ने डॉक्टर एस नटराजन के साथ संकल्प लिया है कि वे मौत के बाद अपनी आखें दान करेंगे। भारत में करीब एक करोड़ 50 लाख लोग नेत्रहीन हैं, डॉक्टर्स का मानना है कि ऋतिक जैसी शख्सियत जब ऐसा फैसला करती है तो इससे आम आदमी पर भी सकारात्मक असर होता है कि वे भी आगे आएं और अपने अंग दान करने के लिए सोचें।