जानिए, कपिल देव की भूमिका के लिये कौन था कबीर खान की पहली पसंद

 

मुंबई, निर्देशक कबीर खान ने पुष्टि की है कि भारत की वर्ष 1983 में क्रिकेट विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाएंगे। उनका कहना है कि इस भूमिका के लिए अभिनेता उनकी पहली पसंद थे। फिल्म निर्माता ने कहा कि यह सही बात है कि बचपन में उनके दिल के करीब रहने वाले विषय का वह निर्देशन करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, 1983 क्रिकेट विश्व कप जब भारत ने जीता था तब मैं स्कूल जाने वाला छात्र था। मैं नहीं मालूम था कि इसके बाद भारत में क्रिकेट का स्वरूप बदल जाएगा। एक फिल्मकार के रूप में मेरे लिए यह यात्रा उस जीत, उस युवा भारतीय टीम की युवा ऊर्जा और जुनून से भरा विषय है जो संभवतः मेरी सबसे रोमांचक कहानियों में से एक है जिस पर मैंने काम किया है।

कबीर ने कहा, और यह बहुत दो अच्छी बात है कि रणवीर कपिल देव की भूमिका निभाने जा रहे हैं। और मैं ईमानदारी से कहता हूं कि जब से मैने पटकथा को अंतिम रूप दिया, मैं किसी और को इस भूमिका में नहीं देख सकता था। इस फिल्म के अन्य क्रिकेट खिलाड़ियों की भूमिका के लिए चयन की प्रक्रिया अभी जारी है। फिल्म की शूटिंग वास्तविक जगहों पर की जाएगी।

Related Articles

Back to top button