Breaking News

जानिए कब उपराष्ट्रपति चुनाव पर विपक्ष की बैठक

नई दिल्ली, उप राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लेकर विपक्ष की अहम बैठक 11 जुलाई को दिल्ली में होगी। राष्ट्रपति चुनाव में लगभग असफल कांग्रेस अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर नई रणनीति के साथ उतरना चाहती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सम्पर्क साधा है और उन्हें मनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन किया है।

यूपी मे 25 आईएएस के  तबादले,मथुरा फैजाबाद नगर निगम में आईएएस की तैनाती

 जिसके बाद विपक्ष की एकजुटता पर कई सवाल उठे है। वहीं बिहार में महागठबंधन नेता आपस में एक दूसरे पर लगातार वार-पलटवार कर रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के मामले में एनडीए के साथ खड़ी जेडीयू अब उपराष्ट्रपति चुनावों में विपक्ष के साथ जाएगी।

समाजवादी पार्टी को टूट से बचाने के लिये, शिवपाल सिंह का बड़ा बयान…..

 इसके संकेत जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने बुधवार को दिए थे। त्यागी ने कहा कि विपक्ष जो भी साझा उम्मीदवार चुने, जेडीयू उसके साथ है। त्यागी ने कहा था कि उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए फिर से उन्हीं 17 पार्टियों की बैठक बुलाकर सबकी सहमति से विपक्ष के उम्मीदवार का चयन होना चाहिए।

यूपी में हुए बम्पर सीएमओ के तबादले,देखें पूरी लिस्ट