Breaking News

जानिए कब रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म जिगरा , 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।

आलिया भट्ट ने फिल्म ‘जिगरा’ का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से साझा करते हुए रिलीज डेट का खुलासा किया है। वेदांग रैना के साथ आलिया इस फिल्म में धमाल मचाती नजर आएंगी।

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘जिगरा’ का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, 11 अक्तूबर 2024 को ‘जिगरा’ के साथ सिनेमाघरों में मिलते हैं। पोस्टर में आलिया का एनिमेटेड अवतार देखने को मिल रहा है, जिसमें वह पीठ पर बैग टांगे खड़ी नजर आ रही हैं। ‘जिगरा’ आलिया भट्ट के लिए काफी खास फिल्म है।

आलिया फिल्म जिगरा की को-प्रोड्यूसर भी है।बताया जा रहा है कि ‘जिगरा’ की कहानी एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने बास्केटबॉल खेलना सीखा है और वह ‘जिगरा’ के कई दृश्यों में बास्केटबॉल खेलती नजर आएंगी।