जानिए कब रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की मिशन मजनू

मुंबई,बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू 13 मई 2022 को रिलीज होगी।

रएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया की आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिका है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में ​​​एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे, जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करते हैं।फिल्म मिशन मजनू 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।

फिल्म रिलीज़ डेट की घोषणा के साथ फिल्म मेकर्स ने एक फोटो का अनावरण भी किया,जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आए। यह फिल्म पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे साहसी गुप्त ऑपरेशन से प्रेरित है।शांतनु बागची द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1970 के दशक में सेट की गई है।

गौरतलब है कि रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है।

Related Articles

Back to top button