लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानमण्डल का शीतकालीन सत्र आगामी 18 दिसम्बर को शुरू होगा। राज्यपाल राम नाईक ने राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों विधान सभा एवं विधान परिषद के तृतीय सत्र को 18 दिसम्बर, 2018 को 11.00 बजे से आहूत करने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र के करीब एक सप्ताह चलने की उम्मीद है.
राजभवन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक ‘भारत के संविधान’ के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) के प्रावधान के अनुसार, राज्यपाल को समय-समय पर राज्य विधान-मण्डल के सदनों या प्रत्येक सदन को ऐसे समय और स्थान पर, जो वह ठीक समझे, अधिवेशन के लिए आहूत करने की शक्ति प्रदान की गयी है.
राजनीतिक सूत्रों की माने तो शीतकालीन सत्र के दौरान काफी हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष जहां कानून व्यवस्था, लखनऊ में एप्पल के अधिकारी की हत्या की घटना और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आदि मुद्दों सहित प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में है, वहीं प्रदेश सरकार भी विपक्ष को करारा जवाब देने की तैयारी कर रही है.