नई दिल्ली, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि विमानन मंत्रलय का मानना है कि अगले 15-20 सालों में हवाई यात्रियों की संख्या में पांच गुना बढ़ोतरी होगी. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने आईआईएमए समारोह में कहा कि अगले 15 से 20 वर्षो में एक अरब यात्रियों की यात्र का लक्ष्य बहुत ही लाभकारी है.
वास्तव में यह एक हासिल किया जाने वाला लक्ष्य है और हमें इसे तलाश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक अरब यात्री अकेले विमान से नहीं, बल्कि हेलीकाप्टर, समुद्री विमानों और यात्री ड्रोन से भी आएंगे. वहीं, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार विमानों-ड्रोनों के लिए मेक इन इंडिया का विस्तार करना चाहती है.
प्रभु ने कहा कि सरकार देश में विमान और ड्रोन के विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए मेक इन इंडिया अभियान का विस्तार करना चाहती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इनकी बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए महज आयात पर निर्भर नहीं रहा जाएगा.