श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के लेह और करगिल में इस मौसम में सबसे सर्द रात दर्ज की गई है। यहां पारा जमाव बिन्दु से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है, वहीं कश्मीर घाटी में बादलों की वजह से पारा जमाव बिन्दु के ऊपर है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लेह में कल रात न्यूनतम तापमान शून्य से 6 . 3 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है और यह राज्य का सबसे सर्द स्थान था।
उन्होंने कहा कि इन सर्दियों में लद्दाख क्षेत्र में यह सबसे सर्द रात दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि करगिल शहर में कल रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर में कल रात 2.9 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया और पिछली रात की तुलना में 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
तापमान में बढ़ोतरी घाटी के अधिकतर हिस्सों पर छाए बादलों की वजह से हुई है। ऐसी भविष्यवाणी की गई है कि अगले 24 से 48 घंटे के अंदर बारिश हो सकती है। कुपवाड़ा को छोड़ घाटी के अन्य हिस्सों में पारा जमाव बिन्दु के ऊपर ही रहा।