लखनऊ , उत्तर प्रदेश में करीब दस महीने पहले योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद से ही उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग का पद खाली चल रहा था.आज योगी सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ती कर दी है.
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद पर पूर्व एमएलसी कानपुर के तनवीर हैदर उस्मानी के नाम की संस्तुति पर राज्यपाल राम नाईक ने अपनी मुहर लगा दी है. राज्यपाल के उस्मानी को अध्यक्ष पद पर नामित करने के बाद आज प्रमुख सचिव ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
तनवीर हैदर उस्मानी के साथ ही उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में आठ सदस्यों को भी नामित किया गया है. भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के तीन बार अध्यक्ष रह चुके तनवीर हैदर उस्मानी की फाइल फाइल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूर कर दी थी. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने आठ सदस्यों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी थी.
पूर्व एमएलसी व कानपुर निवासी तनवीर हैदर उस्मानी को सरकार ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष बनाया है. 62 वर्षीय तनवीर इस समय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के सदस्य हैं.पत्रकारिता के पेशे से राजनीति में आये तनवीर भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति के भी तीन बार सदस्य रह चुके हैं.