Breaking News

जानिए कौन है कश्‍मीर में उत्‍तर प्रदेश का आतंकवादी, आज हुआ गिरफ्तार

नई दिल्‍ली, जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने आज एक युवक संदीप शर्मा को गिरफ्तार किया है। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान का कहना है कि संदीप घाटी में हुई एटीएम लूट के पीछे अहम शख्‍स था। आईजीपी मुनीर खान ने बताया कि संदीप उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखे लिस्ट

 संदीप शर्मा की भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है।  संदीप शर्मा और कैसे वह लश्‍कर-ए-तैयबा के लिए इतना अहम बन गया था। मुनीर खान ने बताया कि संदीप को अनंतनाग में उसी घर से पकड़ा गया है जहां लश्कर का टॉप कमांडर बशीर लश्करी मारा गया था।

उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी ,बीजेपी की तरफ से ये नाम रेस में सबसे आगे

 उन्होंने  बताया कि जिस दिन बशीर लश्करी मारा गया था उस दिन आतंकियों ने करीब 17 सिविलियंस को बंधक बना लिया था। जब उन्हें छुड़ाया गया तो पता चला कि संदीप कश्मीर का रहने वाला नहीं है।

धोनी का सामने आया ये चौकाने वाला वीडियो,देख कर रह जायेगें हैरान

 यह देख उन्हें आश्चर्य हुआ और उन्होंने पूछताछ के लिए उसे रोक लिया। बाद में पूछताछ में सामने आया कि वह लश्कर आतंकियों का सहयोगी था। यदि पुलिस उसके नॉन-लोकल होने को लेकर सतर्क नहीं होती तो वह आसानी से वहां से भाग सकता था।