इलाहाबाद , लगातार हो रहे रेल हादसों से रेलवे कोई सबक लेता नहीं दिख रहा है. आज भी इलाहाबाद के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. इलाहाबाद के पास तीन ट्रेनें एक ही ट्रैक पर दौड़ रही थी. गनीमत रही कि इस बड़ी चूक की जानकारी समय रहते ही पता चल गई और रेल प्रशासन हरकत में आ गया. रेलवे के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. तीनों ट्रेनों के बीच की दूरी महज 100 मीटर थी.
जानिये, मुलायम सिंह ने कैसे सरकायी, शिवपाल यादव के पैरों तले जमीन…
इलाहाबाद के पास दूरंतो एक्सप्रेस, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस, और महाबोधि एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर आ गई. लगातार रेल दुर्घटनाओं के बाद आलोचनाओं का शिकार हो रहे रेल मंत्रालय के लिए एक राहत की खबर थी.
पिछले एक महीने में रेलवे ने तीन बड़े रेल हादसे देखे हैं. 7 सितम्बर को यूपी के सोनभद्र में एक रेल हादसा सामने आया जहां शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं 29 अगस्त को महाराष्ट्र के टिटवाला में भी एक रेल हादसा हुआ, जहां नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे.
23 अगस्त को औरेया में एक रेल हादसा हुआ जहां कैफियत एक्सप्रेस भी दुर्घटना का शिकार हो गई. वहीं 19 अगस्त को भी मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें 26 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.