जानिए क्यों कि मीरा कुमार ने मायावती से मुलाकात

लखनऊ,  भारत में 17 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने जा रहे है। एेसे में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवार अपने लिए समर्थन जुटाने में तेजी से जुट गए हैं। इसी सिलसिले में विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार आज लखनऊ पहुंची । इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाक़ात की। वहीं मायावती ने भी उनका ज़ोरदार स्वागत किया।
मायावती के साथ बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे. मीरा कुमार के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, सांसद प्रमोद तिवारी और कांग्रेस नेता शकील अहमद भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के ज़रिए मीरा कुमार ने मायावती से अपने लिए समर्थन की अपील की. मायावती पहले ही मीरा को इस पद के लिए सही उम्मीदवार मान चुकी हैं. लेकिन अब तक उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

Related Articles

Back to top button