जानिए क्यों नहीं चाहती अभिषेक के साथ काम करना प्रियंका चोपड़ा

 

मुंबई, प्रियंका चोपड़ा और संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म ‘गुस्ताखियां’ के लिए हीरो की तलाश में जुटे हैं लेकिन अभी तक उन्हें इस फिल्म के लिए कोई चेहरा नहीं मिला है। सूत्रों के मुताबिक इस रोल के लिए शाहरुख खान और इरफान खान से बातचीत की जा चुकी है लेकिन बात बनी नहीं।

अब खबर आ रही है कि निर्माताओं ने अभिषेक बच्चन से भी बात शुरू की थी लेकिन पीसी ने उनका नाम खारिज कर दिया। दरअसल, मशहूर शायर साहिर लुधियानवी और शायरा-उपन्यासकार अमृता प्रीतम पर आधारित इस फिल्म में प्रियंका साहिर के रोल के लिए कोई ऐसा चेहरा चाहती हैं जो पहले किसी पीरियड फिल्म में नजर न आया हो। जबकि अभिषेक ऐश्वर्या राय के साथ उमराव जान में नजर आ चुके हैं।

क्योंकि प्रियंका इस फिल्म की सह-निर्माता हैं इसलिए अब अभिषेक के अलावा फिर किसी और की तलाश में टीम जुट गई है। फिल्म का काम इस महीने से शुरू किया जाना था लेकिन इस बीच प्रियंका ने हॉलिवुड की 2 बड़ी फिल्में साइन कर ली हैं। इसके अलावा उन्हें अपने हिट टीवी शो क्वान्टिको के तीसरे सीजन की शूटिंग भी करनी है इसलिए गुस्ताखियां की शूटिंग अब अगले साल होने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button