गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने शहर गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नौ विधान सभा सीटों में से आठ पर बढ़त बना ली है जबकि कैम्पियरगंज विधानसभा सीट भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह लगभग तीन हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं।
जिले में महत्वपूर्ण सीट गोरखपुर दृशहर विधान सभा सीट के प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथे चक्र की मतगणना में 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि प्रतिद्वन्दी सपा की उम्मीदवार सुभावती शुक्ला को 4290 वेाट मिल हैं और योगी को 16569 मत मिले हैं।
गोरखपुर ग्रामीण में भाजपा प्रत्याशी विपिन सिंह ने दो चक्र मतगणना पूरा होने के बाद सपा उम्मीदवार विजय बहादुर यादव से तीन हजार वोटों से बढत बना ली है।
पिपराइच में भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र पाल सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सपा के अमरेन्द्र निषाद से आगे चल रहे हैं तो बांसगाव में भाजपा के विमलेश पासवान, खजना और चिल्लूपार में भाजपा के प्रत्याशियों ने बढत बना ली है।