जानिए तेजस्वी यादव ने बाल दिवस पर नीतीश कुमार से क्या मागां ?

पटना,  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को ‘बच्चा’ कहे जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज तंज कसते हुए कहा कि ‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही, लेकिन शुभकामनाएं तो दे देते। तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट कर लिखा, आदरणीय चच्चा  जी, आज बच्चा को ‘बाल दिवस’ पर आशीर्वाद ना सही, लेकिन शुभकामनाएं तो दे देते।

ये क्या बोल गये लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के बारें में…..

संविधान में आरक्षण पर 50 प्रतिशत बंदिश की बात नहीं, भाजपा कर रही गुमराह- हार्दिक पटेल

 आपने पांच दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी नहीं भेजी। बच्चा कहते हो, तो बड़ों जैसा सलूक भी करो। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए वह मां-बाप और अभिभावकों के लिए सदा बच्चा ही रहता है। नीतीश चाचा सही तो कह रहे हैं कि तेजस्वी अभी बच्चा है।

जानिए भगवान श्रीकृष्ण के साथ और किसकी मूर्ति लगवाएंगे अखिलेश यादव……..

अखिलेश यादव ने बताया गुजरात में बीजेपी की हार के लिए क्या करेंगा असर……

 एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा, नीतीश जी आप आदरणीय हैं इसलिए पलटकर मैं आपको ‘बूढ़ा’ तो नहीं कहूंगा, लेकिन चाचा आपके द्वारा जनादेश की ठगी करने के बाद अगले दिन विधानसभा में इस बच्चे के सामने आपका मुंह लटका हुआ था और उस दिन इस बच्चे द्वारा पूछे गए एक भी सवाल का जवाब आपने अभी तक नहीं दिया है।

दलितों का एक प्रमुख मंदिर वीर मेघमाया चर्चा मे, जानिये राहुल गांधी ने क्यों की पूजा ?

आरएसएस मनुवादी संगठन, जातिवादी व्यवस्था को बनाये रखना चाहता- राहुल गांधी

 

Related Articles

Back to top button