जानिए प्रियंका को मिला किसका साथ

मुंबई, भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह अमेरिकी टेलिविजन शो क्वांटिको के दूसरे सीजन में मार्सिया क्रोस, ब्लेयर अंडरवुड और ऑन्जैन्यू इलिस जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करके स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं। अभिनेत्री ने इन सभी कलाकारों के साथ एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की।
इस फोटो के साथ साझा किए गए संदेश में प्रियंका ने लिखा, मार्सिया, अंडरवुड और इलिस जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करके बेहतरीन महसूस कर रही हूं। सोमवार को क्वांटिको देखना न भूलें। प्रियंका जल्द ही आगामी फिल्म बेवॉच से हॉलीवुड जगत में अपने करियर की शुरुआत करेंगी। इसमें ड्वेन जॉनसन और जाक एफरॉन मुख्य भूमिका में होंगे।