Breaking News

जानिए मोदी सरकार ने अब तक कितने गांवों में पहुंचाई बिजली

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना  के तहत इस साल 15 मई तक बिजली सुविधा से वंचित 18,452 गांव में से 13,469 गांव में बिजली पहुंचा दी गयी है। सरकार ने मई 2018 तक बिजलीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह जानकारी केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि डीडीयूजीजेवाई के अंतर्गत 2013-2014 की तुलना में 2016-2017 में 5 गुना गांवों का बिजलीकरण किया गया। ग्रामीण घरों के सघन बिजलीकरण में चार गुना उछाल आया है। उन्होंने बताया कि इस साल 30 अप्रैल तक 256.81 लाख बीपीएल परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

किसी एक वित्तीय वर्ष में राज्यों को सबसे अधिक 7965.87 करोड़ रुपये का अनुदान वित्त वर्ष 2016-17 में दिए गए है। 32 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए 42,553.17 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर की गई हैं।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी