Breaking News

जानिए लखनऊ में कब से शुरू होगा एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 सितंबर से शुरू हो रही एशियाई अंडर-16 प्रतियोगिता में देश के कई नामचीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि एशियन टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट विजयंत खंड में 26 सितंबर से शुरू होगा जिसमें देशभर से शीर्ष वरीयता के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है ।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हैदराबाद के शीर्ष वरीयता प्रकाश सरन, दूसरी सीड मध्य प्रदेश के रूद्रा बाथम, तीसरी वरीयता उत्तर प्रदेश के दक्ष कपूर, चाैथी वरीय गुजरात के मृगांक रावत और पांचवीं वरीय मध्य प्रदेश के प्रानील शर्मा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। मुख्य ड्रा के मुकाबले 26 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच खेले जायेंगे जबकि क्वालिफाइंग मुकाबले 24 और 25 सितंबर को होंगे।

अग्रवाल ने बताया कि एशियन अंडर-14 टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग मुकाबले एक और दो अक्टूबर को होंगे जबकि मुख्य ड्रा तीन से आठ अक्टूबर के बीच संपन्न होगा। अंडर-16 में फिलहाल किसी विदेशी टीम ने आने की पुष्टि नहीं की है मगर अंडर-14 टूर्नामेंट में नेपाल, श्रीलंका समेत अन्य एशियाई देशों के खिलाडियों के आने की संभावना है।