नयी दिल्ली, मजबूत वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 540 रुपये चढ़कर 32,640 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी का भाव भी 1,425 रुपये की तेजी के साथ 39,225 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर बढ़ते तनाव की आशंका से डॉलर में कमजोरी रही। जिसके चलते वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में मजबूत रुख रहा। इससे निवेशकों के सोना को सुरक्षित विकल्प के तौर पर देखने की धारणा को बल मिला।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में बढ़कर 1280.68 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 15.34 डॉलर प्रति ट्राय औंस रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सप्ताहांत में 540-540 रुपये की तेजी दर्शाते हुये क्रमश: 32,640 रुपये और 32,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गिन्नी भी सप्ताहांत में 200 रुपये मजबूत होकर शनिवार को 25,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।
इसी प्रकार, चांदी हाजिर के भाव सप्ताहांत में 1,425 रुपये की तेजी के साथ 39,225 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 1,212 रुपये बढ़कर 38,706 रुपये प्रति किग्रा हो गया। चांदी सिक्का सप्ताहांत 200 रुपये चढ़कर लिवाल 76,000 रुपये और बिकवाल 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।