जानिये, कब से शुरू हो रहा, नेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
July 25, 2017
नई दिल्ली, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) परीक्षा 2017 की आफिशयिल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र (सीबीएसईनेट डॉट निक डॉट ईन) पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
यह परीक्षा 5 नंवम्बर रविवार को होगी। सीबीएसई यह परीक्षा सहायक प्रवक्ता पद के लिए आयोजित कर रही है। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार यूजीसी नीट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रकिया 30 अगस्त को खत्म हो जाएगी।
काफी समय से नेट परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से किया जाता था जिससे इसका नाम भी यूजीसी-नेट रखा गया। पिछले तीन साल से इसके आयोजन का जिम्मा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का सौंपा जा चुका है, फिर भी परीक्षा का नाम अब भी यूजीसी-नेट ही है।