लखनऊ, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) का एयरपोर्ट स्टेशन जमीन से करीब 60 फुट नीचे अण्डरग्राउण्ड बनेगा। इस एयरपोर्ट स्टेशन का निर्माण अप्रैल में शुरू होगा, इसके लिए टेण्डर जारी करा दिया गया है। टेण्डर 20 मार्च को खोला जाएगा। एलएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट स्टेशन जमीन से करीब 60 फुट नीचे अण्डरग्राउण्ड बनेगा। इस एयरपोर्ट स्टेशन का निर्माण अप्रैल में शुरू होगा। इसके लिए जारी टेंडर 20 मार्च को खुलेगा। इसी महीने कम्पनी का भी चयन हो जाएगा। मेट्रो के एयरपोर्ट स्टेशन के निर्माण पर 190 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अधिकारी ने बताया कि यहां बन रहे मेट्रो के भूमिगत स्टेशन से एयरपोर्ट की दूरी मात्र 150 मीटर होगी। स्टेशन से लोग नीचे से ही सीधे एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। इसलिए स्टेशन से एयरपोर्ट टर्मिनल तक अण्डर ग्राउण्ड एप्रोच बनेगा। यहां स्टेशन के निर्माण के लिए करीब 230 मीटर लम्बी सुरंग बनाई जाएगी। यहां सुरंग टनल बोरिंग मशीन की बजाय कट एण्ड कवर तकनीक से बनाई जाएगी।