मुंबई, मिस्र की 36 वर्षीय ईमान अहमद जब भारत में आई थीं तो उनका वजन 500 किलो के करीब था लेकिन डॉक्टरों की अच्छी केयर और इलाज के बाद अब उनका वजन आधा रह गया है। ईमान अब व्हीलचेयर पर भी लंबे समय तक बैठ जाती है। यह जानकारी उनका इलाज कर रहें डॉक्टरों ने दी। डॉक्टरों ने पहले से ज्यादा खुश और स्लिम ईमान का वीडियो भी अपलोड किया है।
मुंबई की चर्नी रोड पर स्थित सैफी अस्पताल में ईमान का इलाज चल रहा है, 7 मार्च को उनकी सर्जरी की गई थी। मुंबई पहुंचने के बाद से अब तक उनका करीब 250 किलोग्राम वजन घट चुका है। ऑनलाइन स्टेटमेंट में अस्पताल ने बताया कि यह वीडियो 18 अप्रैल को शूट किया गया था। डॉ. अपर्णा गोविल ने कहा, आखिरकार ईमान व्हीलचेयर में फिट हो पा रही हैं, तीन महीने पहले वह इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती थी, ईमान पहले से काफी ठीक है। डॉ. अपर्णा ने आगे कहा कि ईमान पहले से ज्यादा अलर्ट हैं और वह नियमित रूप से फिजियोथेरपी सेशन ले रही है। ईमान को मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तीन साल पहले स्ट्रोक की वजह से उनके दिमाग की बांई ओर चोट लगी, जो मिर्गी के दौरों की वजह हो सकती है।