लखनऊ,अखिलेश यादव ने आज समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें उन्होंने 2012 के चुनावी वादों को पूरा करने के साथ आगे की योजनाओं का ऐलान किया. इस कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने बताया मुझे वो बात अच्छी तरह याद है मैनपुरी के पास, मैंने प्राइमरी स्कूल देखा. बच्चे बढ़ रहे थे, सबसे नाम पूछा- 9 बच्छे थे उसमें. जो गांव के सबसे गरीब बच्चे थे वे पढ़ रहे हैं. वहां मेला चल रहा था, उसी वक्त मैने पैसा निकाला और पांच-पांच सौ सबको दे दिया. अब सुनने में आया है कि उस स्कूल में संख्या बहुत बत्र गई है. और वे बच्चे मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं.