जानिये, गायत्री प्रजापति की जमानत पर क्या बोले अखिलेश यादव ?

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके दो साथियों को बलात्कार के मामले में लखनऊ की एक अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी. गिरफ्तारी के वक्त प्रजापति ने कहा था कि मामले की सच्‍चाई सामने लाने के लिए उनका तथा कथित पीड़िता मां-बेटी का नारको परीक्षण किया जाना चाहिए.

प्रजापति ने अपनी गिरफ्तार पर रोक लगवाने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन न्यायालय ने संबंधित अदालत में अर्जी देने की बात कही थी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रजापति को जमानत मिलने पर कहा, ‘यह तो अच्छी बात है. इसमें कोई बुराई हो तो बताओ’.

अवैध खनन के आरोपों से भी घिरे प्रजापति को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले साल सितंबर में मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त कर दिया था, लेकिन सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कहने पर उन्हें दोबारा मंत्री बना दिया गया था.