नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद दर को लेकर जो अनुमान व्यक्त किया है नोटबंदी के कारण यह उससे भी कम रहेगी ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने पार्टी के पेज पर ट्वीट करके कहाएष् नोटबंदी के बाद विकास दर सरकार के अनुमान से भी कम रहेगी । जीडीपी के एक फीसदी कम रहने का मतलब 150000 करोड़ रुपए का नुकसान है।ष्
उन्होंने कहा कि देश की विकास दर कम रहने का अनुमान पहले रिजर्व बैंक ने लगाया था और अब इसी तरह का पूर्वानुमान केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भी व्यक्त किया है। दोनों अनुमानों के सामने आने के बाद सरकार के विकास दर के दावे की कलई खुल गयी है।
गौरतलब है कि सरकार ने कल विनिर्माणए खान एवं खननए निर्माण और ट्रेडए होटल एवं परिवहन क्षेत्र में सुस्ती आने से चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7ण्1 प्रतिशत रहने का पहला अग्रिम अनुमान व्यक्त किया जबकि 2015.16 में जीडीपी वृद्धि दर 7ण्6 प्रतिशत रही थी। सांख्यिकी विभाग ने जीडीपी का यह पहला अग्रिम अनुमान चालू वित्त वर्ष की
दूसरी तिमाही के अधिकांश आंकडों के आधार पर जारी किया था।