जानिये दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला, की क्या है लाइफ स्टाइल

ड्यूनवेल (जमैका), दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला की जिंदगी लोगों के लिये कौतुहल का विषय है। वायलेट ब्राउन की क्या है लाइफ स्टाइल ये सबके लिये उत्सुकता की बात है।वायलेट ब्राउन ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय पश्चिमी जमैका के अपने घर के पास गन्ना काटते हुए बिताया है। वह नियमित चर्च जाती हैं और पोर्क (सूअर का मांस) और चिकन खाने से बचती हैं। उन्होंने पिछले महीने ही अपना 117वां जन्मदिन मनाया है।