जानिये, मायावती ने किन्हे सौंपा, लखनऊ और कानपुर के मेयर पदों का प्रभार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सभी नगरीय निकाय चुनाव लडने की मंशा छोड़ दिया था लेकिन अब यू टर्न लेते हुए उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लडने के निर्णय के साथ 2019 के लोकसभा चुनावों में धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ गठबंधन करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है।

मायावती ने उत्तर प्रदेश में सभी नगरीय निकाय चुनाव लडने का निर्णय लिया है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष ने बसपा के पूर्व विधायक नकुल दुबे और पूर्व एमएलसी अनंत मिश्रा को महापौरों के चुनाव के लिए क्रमशः लखनऊ और कानपुर का प्रभार सौंपा  है। मायावती ने ब्राह्मण, ठाकुर और मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए बनाई गयी मण्डलीय, प्रभागीय और जिला समन्वयक के साथ-साथ बसपा के ट्रेडमार्क भाईचारा समितियों को भंग कर दिया है।

Related Articles

Back to top button