लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ड्रीम समाजवादी पेंशन योजना को स्थगित करते हुए पात्रों के जांच के आदेश दिये हैं।
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पेंशन योजना को फिलहाल रोकने के आदेश के साथ ही लाभार्थियों की जांच के निर्देश दिये। उन्होंने सरकारी योजनाओं को आधारकार्ड से जोडने के लिए भी कहा।
पेंशन योजना के लिए चयनित करने के तरीके को भी जांच के दायरे में रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से एक महीने में जांच पूरी करने के लिए कहा। इससे पहले योगी सरकार ने सरकारी योजनाओं से समाजवादी शब्द हटवाकर मुख्यमंत्री पेंशन योजना कर दिया। समाजवादी पेंशन योजना के तहत गरीब महिलाओं को 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता था। इसके करीब 45 लाख लाभार्थी थे।
मुख्यमंत्री ने जांच के बाद इस योजना के पैसे को दोगुना किये जाने के संकेत भी दिये। विवाह के मौके पर दी जाने वाली सहायता का नाम बदलकर अब कन्यादान योजना कर दिया जाएगा।