जानिये, मुलायम सिंह ने, मीडिया को ,अखिलेश से कौन सा सवाल पूछने को कहा ?
May 12, 2017
लखनऊ, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मीडिया को अखिलेश यादव से एक सवाल पूछने की जिम्मेदारी सौंपी है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने यह बात कही।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने पहले कहा था कि वह तीन महीने के लिए पार्टी के अध्यक्ष का पद ले रहे हैं और इसके बाद नेताजी को पद वापस लौट देंगे। मीडिया से सवाल पूछते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश अब अपनी जुबान और वादे को क्यों नहीं निभा रहे हैं, यह आप उनसे पूछिए, उन्होंने कहा कि मैं किसी भी पद का भूखा नहीं हूं।
कश्मीर में जवानों के मारे जाने पर उन्होंने कहा कि जो भी रक्षामंत्री हो उसमे हिम्मत होनी चाहिए। जब हम रक्षा मंत्री थे तो एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर पाया। पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने अरुणाचल से लेकर पठानकोट तक फायरिंग करवाई। इसके बाद न चीन ने फायरिंग की और न पाकिस्तान ने। तब मैंने बयान दिया था कि अगर हमारे जवानों को हमारी सीमा पर मारेंगे तो हम पाकिस्तान की सीमा पर जाकर मारेंगे। मेरे इस बयान के बाद सीमा पर एक भी फायरिंग नहीं हुई।