जानिये, लालू यादव क्यों नही करते, मुलायम सिंह से फोन पर बात ?

पटना, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने सारे बीजेपी नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है। किसी नेता से वह मिल रहें हैं तो किसी से फोन से बात कर मन टटोल रहें हैं। अभी हाल ही मे,लालू यादव सोनिया गांधी से मिले, ममता बनर्जी सहित कई नेताओं से उन्होने फोन से बात की। लेकिन अभी तक उन्होने मुलायम सिंह यादव से संपर्क नही किया।

लालू यादव ने क्यों पूछा- मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा?

जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो लालू प्रसाद यादव ने इसका राज खोला। लालू यादव ने बताया कि मुलायम सिंह से फोन पर बात करना मुश्किल है।  जब उनसे रांची की बात करते हैं तो वह करांची समझ लेते हैं। उनसे फोन पर बात समझने और समझाने मे दिक्कत होती है। लेकिन मुलायम सिंह  पूरी तरह हमारे संपर्क में हैं।

लालू यादव के जन्म दिन पर, बिहार वासियों को दूंगा बड़ा तोहफा- तेजस्वी यादव

 लालू  यादव ने बताया कि वह और नीतीश कुमार मुलायम सिंह को महागठबंधन का हिस्सा बनाना चाहते थे, लेकिन समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने ऐसा नहीं होने दिया। लालू यादव ने कहा कि हम यूपी में भी महागठबंधन कराना चाहते थे, लेकिन मायावती और मुलायम सिंह के पहले के मतभेदों की वजह से यह संभव नहीं हो पाया।

 जांच मे ‘मिट्टी घोटाला’ निकला फर्जी, बीजेपी पर लालू परिवार को बदनाम करने का लगा आरोप

Related Articles

Back to top button