जानिये, लालू यादव ने क्यों कहा कि ‘वह ताज की बात करें तो तुम कामकाज की बात करना’ ?
October 17, 2017
पटना, ताजमहल पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर बीजेपी बुरी तरह फंस गयी है, विपक्षी नेताओं ने एक के बाद एक हमले करने शुरू कर दिये हैं और बीजेपी अब अपना बचान बी नही कर पा रही है.
भाजपा विधायक संगीत सोम के ताजमहल पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. लालू यादव ने लोगों से अपील की है कि भाजपा अगर ताजमहल की बात करती है तो जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज की बात करनी चाहिए.
लालू यादव ने ट्विटर पर लिखा है- ‘वह ताज की बात करें तो तुम कामकाज की बात करना’.वो ‘गाय’ की कहे तो तुम ‘आय’ की कहना। वो ‘शाहजहां’ की बात करे तो तुम ‘जयशाह’ पर अड़े रहना।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए लालू यादव ने अंदेशा जताया कि भाजपा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए गाय जैसे विवादास्पद मुद्दे को उठा सकती है ताकि इसका फायदा उन्हें मिले और इसको लेकर उन्होंने जनता को आगाह किया है कि अगर भाजपा गाय की यह तो लोगों को आय की बात करनी चाहिए.
लालू यादव ने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर भाजपा शहंशाह की बात करती है तो उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की बात करनी चाहिए जिन को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे एक साल के अंदर उनकी टेंपल एंटरप्राइज नाम की एक कंपनी जिसका टर्नओवर महज 50 हजार रुपये था, वह बढ़कर 80 करोड़ हो गया?