Breaking News

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे

भारत के दौरे पर आ रहे जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री modi6_1449935575vnsनरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। यूपी के सीएम अखिलेश यादव और गवर्नर राम नाइक ने मोदी और आबे का स्वागत किया। काशी के मशहूर दशाश्वमेध घाट पर जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने शाम गंगा आरती देखी। इस दौरान आबे ने अपने मोबाइल फोन से आरती की फोटो खींची। इससे पहले दोनों नेताओं ने खुद गंगा पूजा की। पूजन और गंगा आरती करीब एक घंटा चली।गंगा आरती के बाद आबे और मोदी होटल लौटे। आबे और मोदी को मेमेंटो भेंट किए गए। शिंजो आबे ने मोबाइल से गंगा आरती की फोटो खींची। पहली बार ऐसा हुआ है जब दो प्रधानमंत्री काशी के किसी घाट पर मौजूद रहे। 54 साल पहले यहां क्वीन एलिजाबेथ आई थीं।यहां दो पीएम की मौजूदगी से वाराणसी को टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में प्रमोट करने में मदद मिलेगी।इससे भारतीय संस्कृति की दुनिया में शोकेसिंग में मदद मिलेगी।