आगरा, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज ईवीएम में छेड़छाड़ होने की संभावना पर बड़ा बयान दिया है। मुलायम सिंह यादव ने ईवीएम से वोटिंग पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से बेईमानी की बहुत संभावना है। जापान से मशीन आई है और जापान चुनाव में खुद ठप्पा (बैलेट पेपर से वोटिंग) लगाता है।
कांग्रेस ने मेरा जीवन बर्बाद करने में, कोई कसर बाकी नहीं रखी और..-मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आगरा पहुंचे थे। उन्होने कहा कि ईवीएम पर सब आशंका व्यक्त कर रहे हैं। मशीन पर अविश्वास हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से बेईमानी कोई बड़ी बात नहीं है।
बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वह मशीन (ईवीएम) से वोटिंग बंद करवा दें। ईवीएम को चुनावी प्रक्रिया से हटाकर पहले की तरह ठप्पा मारो तरीका शुरू कर देना चाहिए। इससे पारदर्शी परिणाम आएंगे।
EVM mein beimaani ki sambhaavna bohot hai. Machine bandh ho aur pehle jaise thappa maar ke vote karte the vo ho: Mulayam Singh Yadav